Maruti की इस डेशिंग लुक वाली SUV ने मचाया गर्दा, ज्यादा माइलेज के साथ ज्यादा फीचर्स

Picsart 23 08 04 16 40 34 573

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी की गाड़ियां हर एक मिडल क्लास फैमिली से लेकर हाई क्लास फैमिली के लोगों के दिलों और दिमाग पर छाई हुई है. मारुति कार निर्माता कार कंपनी का हर एक कार मॉडल अच्छी तरह से बिक्री के मामले में उछाल पर है.

ऐसे में जहां एक ओर नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मारुति ने फिर एक नई गाड़ी लॉन्च की है. मारुति की इस नई एसयूवी का नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023

यानी इन दिनों ab सीएनजी वर्जन वाली गाड़ियां लोग अब ज्यादा ले रहे है. तो ऐसे में अब सीएनजी वर्जन वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 को मारुति सुजुकी द्वारा लॉन्च किया गया है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है. इसमें सारे फीचर्स स्मार्ट और स्टाइलिश डिजिटल होने वाले है. बता दें इस S-CNG के टॉप-स्पेक ZXi वेरिएंट में आपको एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, वायरलेस Android Auto के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स दिए है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 के सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो आपको इस नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एसयूवी में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए है. इसमें आपको EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट अलर्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी ब्रेक जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स भी दिए है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 का इंजन

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में इंजन की बात करे तो आपको इस एसयूवी में एक दमदार और पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है. इस एसयूवी में आपको मिलता है एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल. यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 NM पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम है. वहीं यह इंजन पेट्रोल मोड में 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर जनरेट करने में सफल है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 का माइलेज

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में अगर माइलेज की बात करे तो इस नई Maruti Suzuki Brezza CNG का माइलेज एक किलोग्राम CNG पर 26.51 किलोमीटर प्रति लीटर का है.

Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की कीमत

यह गाड़ी यानि S-CNG की शुरुआती कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है करीब 9.14 लाख रुपये से शुरू. बाकी अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग तय की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top