नई दिल्ली : आजकल सभी फोन सभी ग्राहकों के मन की लुभाने का काम कर रहे है. ऐसे के चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो सभी के दिलों में जगह बनाते हुए दिख रही है.
ओप्पो आए दिन अपने नए नए फोन लॉन्च कर सभी को अपना दीवाना बनाने का काम करने में लगी है. इसी कड़ी के अंदर अब एक बार फिर ओप्पो ने लॉन्च किया है अपना एक नया स्मार्टफोन जिसका नाम है Oppo A77s Smartphone
Oppo के इस न्यू हैंडसेट पर आपको इस समय तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके अंदर दी जा रही बैटरी लाइफ आपको काफी लंबी बैकअप के साथ मौजूद मिलेगी. पूरी डिटेल आइए जानें विस्तार से.
Oppo A77s Smartphone Features
इस फोन का फीचर्स आपको एकदम बढ़िया मिलने वाले है. इसमें आपको मिल रही है 6.56 इंच की IPS LCD फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली डिस्प्ले स्क्रीन. यह डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.
Oppo A77s Smartphone Stoarge & Battery
Oppo के इस हैंडसेट के अंदर आपको मिलेगी 8GB + 128GB की इंटरनल स्टोरेज. वहीं बात करें इसकी दमदार और धांसू बैटरी की तो आपको इसमें 4400mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में 44W की मिलने वाली है.
Oppo A77s Smartphone Camera
आपको बता दें इसमें आपको पहला कैमरा दिया जाता है 50MP का जो कि प्राइमरी कैमरा है. बाकी के दो बैक कैमरा इसमें 2 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है.
Oppo A77s Smartphone Price
कीमत के मामले में आपको इसकी कीमत पढ़ने वाली है 22,999 रूपये के प्राइस पर. लेकिन आपको इसपर छूट मिलने वाली है. यह छूट आपको फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली है. बता दें फ्लिपकार्ट पर आपको 17% की छूट मिलेगी. डिस्काउंट के बाद आपको यह फोन 18,999 रूपये के प्राइस टैग पर मिलेगा.