आपको बतादें की भारत में होंडा कपंनी ने अपनी एसयूवी एलिवेट जो की कपंनी की मिड साइज एसयूवी है के लिए राजस्थान के तापुकारा के मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में इस कार के लिए प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है की ये कार 90 प्रतिशत से भी अधिक स्थानीकरण के साथ पेश की जाने वाली है. इस कार की कीमतों को सितंबर के महीनें तक तय कर दिया जाएगा.
कैसा होने वाला है इसका डिजाइन?
आपको बतादें की कंपनी की ये कार एक तौर पर इंडिया मंे ही निर्मित कार है जो की एक वैश्विक एसयूवी है. इसके साथ ही ये कार सितंबर के महीनें में मार्केट में लाॅन्च होने वाली है जिसके साथ ही इसकी डीलिवरी को भी उसी महीनें में शुरू कर दिया जाने वाला है. इसके लिए कंपनी ने अभी से ही प्री.लॉन्च बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. आपको बतादें की लोग इस कार के डिजाइन को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे है.
इंटीरियर
बात करें अगर अब इस कार के इंटीरियर डिजाइन की तो आपको बतादें की होंडा कंपनी इस कार में बेहतरीन हेडरूम के ाथ नी रूम, लेग रूम और 458 लीटर कार्गो स्पेस के साथ ही आपको एक शानदार इंटीरिया भी प्रदान करती है. बतादें की इसमें आपको फ्लैट फ्रंट प्रोफाइल और बोल्ड और स्टाइलिश एक्सटीरियर भी दिया जा रहा है.
होंडा की इस कार में अगर कलर आॅप्शन को देखा जाए तो आपको बतादें की इसमंे सिंगल और डबल टोन उपलब्ध आपको कराए जाने वाले है. जिसमें की आपको फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक जैसे रंगोें को शामिल किया गया है.
इंजन
इस कार में आपको एक 1.5 iVTEC DOHC लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जिसमें अपको मिल रहा है 6.स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी. बतादें की ये कार आपको 4,300 के आरपीएम पर 119 बीएचपी का पावर और 145 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करके दे सकती है.