बतादें की भारतीय मार्केट में बेहतरीन गाड़ियां मौजुद है. जिनमें से कुछ गाड़ियों की बिक्री जनवरी से हो रही है. लोग इन गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. आज के इस अर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है इन गाड़ियों के बारंे में जिनका क्रेज इस साल की शुरूआत से ही जारी है. तो चलिए जानते है इन गाड़ियों के बारें में.
मारूति की ये कार बनी हुई है लोगों की पहली पसंद
बतादें की भारत में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में Maruti मारूति कंपनी का नाम शामिल है. बीते 6 महीनों में इन कारों की डिमांड मे ंइजाफा भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की मारूति वैगनआर अब तक पहले नंबर पर बनी हुई है वहीं दूसरे नंबर पर मारूति की स्विफ्ट कार का नाम शामिल है. तीसरे नंबर पर कंपनी की बोलेना कार को शो किया गया है. बतादें की पिछले 6 महीनों में इन कारों की डिमांड काफी ज्यादा देखने केा मिली है जहां पर लाखों की यूनिटस बिक रही है.
टाटा नेक्साॅन/ Tata Nexon
देश की बेहतरीन कपंनियों में एक नाम टाटा कंपनी का भी शामिल किया जाता है वहीं पर आपको बतादें की बीतें 6 महीनों में टाटा की नेक्साॅन कार की 87501 यूलिनटस की बिक्री की है. बतादें की टाटा कंपनी की कारों को सूरक्षा के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है.
हुंडई क्रेटा/Hyundai Creta
आपको बतादें की हुंडई कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. बात करें इस कंपनी के क्रेटा माॅडल की तो आपको बतादें की पिछले 6 महीनों में अभी तक इस कार के 82566 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस साल इस एसयूवी को तकरीबन 15145 ज्यादा ग्राहको ंने खरीद लिया है.