Google का ब्यूटीफुल स्टाइलिश Smartphone बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

Picsart 23 07 25 13 52 57 307

नई दिल्ली : बेहतरीन बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद है. एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक वाले फोन आपको मिल जाएंगे. लेकिन अब बहुत जल्द एक ऐसा फोन एंट्री करने वाला है जो लुक में एकदम सुंदर और बैटरी में एकदम धाकड़ है.

बता दें यह फोन गूगल ने लॉन्च किया है. इस गूगल के फोन का नाम है Google Pixel 8 Pro SmartPhone, इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा तो मिलेगा ही मिलेगा. साथ ही में धांसू Non Removable बैटरी भी दी जा रही है. पूरी डिटेल्स आयेगी जानें नीचे.

Display Specifications

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार बता दें, इसमें आपको मिलने वाली है 6.7-इंच QHD, LTPO OLED डिस्प्ले, जो की फुल एचडी में फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ मौजूद मिलेगी. यह बैटरी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलेगी.

Storage

Google के इस नए पेशकश वाले स्मार्टफोन में आपको ऑप्शन में दो स्टोरेज ऑप्शन मौजूद मिलेंगे. जिसका पहला ऑप्शन होगा 12GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा स्टोरेज होगा इसका 16 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज के साथ में.

Google Pixel 8 pro Camera

Google Pixel 8 Pro में आपको शानदार बेहतरीन DSLR को फेल करने वाला बढ़िया कैमरा दिया है, जो OIS के साथ 50-मेगापिक्सल में प्राइमरी कैमरे के तौर पर दिया जा रहा है. साथ ही दूसरा कैमरा 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के तौर पर है. तीसरा इसका आपको कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का दिया है. वहीं फोन के फ्रंट कैमरा 11 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.

बैटरी लाइफ

इस डिवाइस की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है. आपको इस हैंडसेट में 4,950mAh की सॉलिड बैटरी दी जा रही है. जो कि 27W के फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी.

Google Pixel 8 Pro Expected Price Range

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार लगभग इस फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन तकरीबन 60,000 रुपये से ज्यादा के होने की संभावना जताई जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top