आपको बतादें की आज के समय में सभी किसान बागवानी की तरफ आगे बढ़ रहे है जिसमें की वे सब एक अच्छी कमाई कर सके. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे किसान के बारें में जो की राजस्थान में रहते है और उन्होनें खजूर की खेती से लाखों रूपये की कमाई की है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
आपको बतादें की वक्त के साथ साथ किसानी के काम में इनोवेशन देखने को मिला है. जहां पर अब भारतीय किसान बागवानी के काम में तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले साल ही राजस्थान के बाड़मेर जिले में बहुत से किसानों ने एक साथ खजूर की खेती की शुरूआत की थी. जिसके चलते अब किसान करेाड़ो रूपये की कमाई कर रहे है. बतादें की इस जिलें में तकरीबन 2000 हेक्टेयर के हिस्सें में खजूर की खेती को शुरू किया गया. जिसके चलते अब किसान हर साल 20 करोड़ रूपये तक की कमाईग कर पा रहे है. बतादें की यहां के किसान खजूर की खेती को तकरीबन 8 से 10 सालों से कर रहे है. 3 हेक्टेयर में इसकी शुरूआत हुई थी जिसके बाद से किसानों को 20 लाख रूपये तक की कमाई हर साल में हो रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस खेती में 600 तरह के अलग अलग पौधों को लगाया जाता है. जिसमें की मेडजूल, खुनेजी और बरही जैसे पौधे शामिल है.