नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बुलेट है जो सभी युवाओं की धड़कन को तेज करने का काम करती है. हर एक युवा की पहली रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Bullet है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट ने केवल लुक और डिज़ाइन में एकदम जानदार और दमदार है. बल्कि इसमें दिया गया इंजन भी सभी दिलों की धड़कन है. वहीं इसकी सेल की जानकारी दे तो आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड बुलेट सबसे अधिक बिकने वाली बुलेट में से एक है.
अपनी सेल्स के आंकड़ों को देख के अब रॉयल इनफील्ड ने सभी दिलों में और जगह बनाने के लिए फिर लॉन्च की एक नई बुलेट, जो सड़कों पर फर्राटे भरने वाली है. बता दें अबकी बार लॉन्च की है रॉयल एनफील्ड ने अपनी Royal Enfield Bullet 350 बुलेट, आइए जानते पूरी डिटेल से इस बुलेट की जानकारी.
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत
बता दें इस बुलेट की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में अभी इस बुलेट की कीमत है 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक.
Royal Enfield Bullet 350 का इंजन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में आपको दिया गया है धाकड़ इंजन. इसका इंजन एक एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है जो की 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर मोटर, लॉन्ग-स्ट्रोक के साथ में है. यह इंजन 19.9 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.