नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर के सबसे ज्यादा सेलिंग होती है मारुति की ही गाड़ियों की. हर एक सेक्टर और हर एक पायदान पर मारुति अपने ग्राहकों के दिलों में बसी हुई नजर आ रही है.
वहीं बात अगर मारुति की Maruti Brezza की करें तो आपको बता दें अब कंपनी द्वारा इसमें आपको बड़ा बदलाव देखने को मौजूद मिलेगा. अब इस Maruti Brezza में आपको और भी ज्यादा पहले से बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलने वाले है. साथ ही साथ पहले के मुकाबले इसमें इंजन का भी चेंज किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे ऐसे कौनसे इंजन इसमें आपको मिलने वाला है. तो इसके लिए इस खबर को पूरा पढ़ें.
Maruti Brezza का इंजन
सबसे पहले तो आपको इस Maruti Brezza के इंजन की जानकारी दे देते है. अब इसके इंजन के साथ भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है. बता दें, अब इसके अंदर मारुति की कंपनी ने 1.5L पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन हटा दिया है. वहीं इनके सीएनजी वर्जन की जानकारी दे तो आपको बता दें, कंपनी ने इस एसयूवी के सीएनजी मॉडल में दिया है फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.5L पेट्रोल मोटर इंजन. जो की क्षमता में 87.8bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
Maruti Brezza की कीमत
बता दें इसके इंजन में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी द्वारा इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत इसकी आपको पढ़ने वाली है करीब 8.29 लाख रुपये से शुरू. वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको देंगे होंगे 13.98 लाख रुपये.