Vivo Smartphone : वीवो के फोन हर किसी के हाथ में आकर जचते है. वीवो अपने हर बार ऐसे गुड लुकिंग और स्टनिंग स्मार्ट लुक वाले स्मार्टफोन लॉन्च करता है कि ग्राहक के दिलों पर वीवो राज कर जाता है. फिर से दिलों में जगह को कायम रखने वीवो ने पेश किया न्यू Vivo V27 5G Smartphone
इस न्यू Vivo V27 5G Smartphone का लुक इतना किलर है कि लोग इनको तारीफ जमकर करते दिख रहे है. इसका स्लिम डिजाइन भी लोगों को काफ़ी अच्छा लग रहा है. बता दें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपको नीचे डिटेल से खबर में बता देते है.
Vivo V27 5G Smartphone Features
इसमें आपको मिलेगी एक बड़ी फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन ग्लास के साथ में 6.6 Inch की डिस्प्ले. वहीं वर्किंग सिस्टम के मामले में यह फोन Andorid 12 के आधार पर काम करने में सक्षम रहने वाला है. फोन की मेमोरी आपको इसमें मिलने वाली है 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज.
Vivo V27 5G Smartphone Camera or Battery
कैमरा आपको इसमें तीन मिलने वाले है यानि बैक साइड आपको इस वीवो के हैंडसेट में तीन कैमरे का सेटअप दिया जा रहा है. जिसका प्राइमरी कैमरा पहला कैमरा होगा 50MP का, बाकी के दो अन्य कैमरे इसके 8MP और 5MP के दिए गए है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए मौजूद है 32MP का फेसिंग कैमरा.
अब बात आती है इसकी बैटरी की तो बता दें ज्यादा पावर के लिए इस डिवाइस में आपको सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद मिल रही है 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी.
Vivo V27 5G Smartphone Price Offers
इस फोन की कीमत है बाजार में36,999 रुपए तक की. लेकिन ऑफर के बाद आपको मिलेगा इसपर 10% का डिस्काउंट. इसके बाद आप यह फोन मिल जाता है मात्र 32,999 रुपए की कीमत पर.