नई दिल्ली : हीरो की बाइक हीरो स्पलेंडर आज के समय में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. अगर आप भी अच्छी और ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेने की प्लान कर रहे है, तो हीरो ने अब अपनी Hero Splendor को एकदम न्यू लुक और नए अवतार में पेश कर डाला है.
अब हीरो की न्यू Hero Splendor में आपको एकदम न्यू लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट धांसू इंजन मौजूद मिलेगा. आईए जानते है पूरी डिटेल से जानकारी नई Hero Splendor में आपको क्या क्या मौजूद मिलेगा.
Hero Splendor Xtec Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Hero Splendor Plus एक्स्टेक में आपको दिए जा रहे है डिजिटल फीचर्स. इसमें आपको मिलेगा Bluetooth कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फुली डिजिटल डिस्प्ले, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Hero Splendor Xtec Bike का इंजन
इंजन की बात करें तो इस New Hero Splendor Xtec बाइक में आपको दिया जा रहा है अपडेट धांसू 97.2सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन, जो कि एयर-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Hero Splendor Xtec Bike का माइलेज
Hero Splendor Xtec बाइक में आपको पहले से और भी ज्यादा माइलेज प्रदान होने वाला है. माइलेज के मामले में इस बाइक में आपको 80.6 kmpl तक का माइलेज मिलेगी.