Yamaha : युवा इन दिनों रॉयल एनफील्ड बाइक को काफी पसंद कर रहे है. ऐसे में सेल्स के मामले में रॉयल एनफील्ड काफी अच्छी पायदान पर है. लेकिन अब रॉयल इनफील्ड की कड़ी टक्कर देने आ चुकी है एक ऐसी रफ्तार भरने वाली बाइक जो कि सबको दंग कर रही है. यह बाइक यामाहा की है, जिसकी बॉडी एकदम दबंग लुक वाली दी गई है.
बता दें इस यामाहा की गाड़ी का नाम है Yamaha RD350 Bike इसमें आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. पूरी जानकारी आइए बता देते है इस Yamaha RD350 Bike की.
Yamaha RD350 का तगड़ा इंजन
यामाहा की इस बाइक यानि Yamaha RD350 में आपको दिया जा रहा है 347cc का एयर कूल्ड इंजन. यह इंजन आपको अधिकतम पावर देगी 39 bhp की और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा रहा है.
Yamaha RD350 के सभी न्यू फीचर्स
बता दें Yamaha RD350 Bike में आपको दिए जा रहें है सभी लेटेस्ट और न्यू फीचर्स. आपको इसमें दिया जा रहा है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल इंट्रूमें, डुअल-चैनल एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.