गर्मियों के मौसम के बाद से बारिया काफी राहत को लेकर आती है. जिसमें हर जरफ हरा भरा माहौल हो जाता है. ऐसे में बारिश के मौसम के साथ आती है कई तरह की बिमारियां. ऐसे में आपके बीमार होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. बतादें की बारिश के मौसम में मलेरिया, डेंगू और वायरल बुखार काफी ज्यादा फैल जाता है. बदलते इस मौसम में हर रोज टेंपरेचर में भी बदलाव देखने को मिलता है. जिसके चलते तेजी से इंफेक्शन फैलने लगता है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है मानसुन के महीनें में वाली बिमारियों से आप कैसे बच सकते है. तो चलिए जानते है.
डेंगू
बारिश के मौसम में डेंगू फैलने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आपकेा बतादें की ये एक काफी खतरनाक बुखार है जिससे लोगों की जान तक चली जाती है इसमें लोगों को तेज बुखार, सिर दर्द, शरीर में अकड़न और उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिलते है.
डेंगू के बचाव के लिए जरूरी है की आप अपने आस पास में साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखें इसके साथ ही आस पास की जगहों में पानी को जमा ना होने दें. आपकेा बतादें की डेंगू मच्छर की वजह से फैलने वाला एक बुखार है जहां पर जमा हुए पानी में मच्छर पैदा होते है. ऐसे में जरूरी है की आप अपने सफाई रखें और कोई भी ऐसा लक्षण दिखते ही अपने डाॅक्टर से जरूर संपर्क करें.
चिकनगुनिया
बतादें की बारिश के मौसम में ये चिकनगुनिया का बुखार काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता है. जिसमें लोगों को सिर में दर्द, शरीर और जोड़ो में दर्द, तेज बुखार का आना और स्किन पर दानें जैसी समस्याएं हाने लगती है.
इस बिमारी को रोकने के लिए जरूरी है की साफ सफाई का ध्यान रखा जांए अपने आस पास में पानी को जमा ना होने दें. इसके साथ ही अपने घरों के खिड़की और दरवाजों को बंद ही रखें जिससे की मच्छर अंदर ना पाए और फुल बाजु के कपड़े ही पहनें.
मलेरिया
ये एक और ऐसा बुखार है जो की मानसुन के मौसम में फैलता है. ये बीमारी साथ ही मच्छरों की वजह से फैलता है. इस बुखार में ठंड लगना, सिर में दर्द होना और मांसपेशियो में दर्द होने जैसी दिक्कतें होती है.
इसे रोकने के लिए जरूरी है की आप पूरी बाजुओं के कपड़ों को ही पहनें और अपने आस पास में सफाई रखें. रात के समय में मच्छादानी या फिर आॅल आउट जैसी दवाईयों का इस्तेमाल करें. आस पास में पानी को जमा बिल्कुल ना होनें दें.