नई दिल्ली : इंडियन ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद है. हर एक गाड़ी अपने नए नए स्टाइलिश लुक और बिंदास फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही है. इसी बीच टीवीएस मोटर ने भी तूफानी फीचर्स वाली एक नई धाकड़ बाइक लॉन्च कर दी है.
Tvs की यह बाइक एकदम स्पोर्ट्स लुक में दी गई है. इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाला इंजन भी एकदम धांसू और बिंदास दिया जा रहा है. बता दें इस बाइक का नाम है TVS Raider New Variant, यह बाइक एकदम न्यू लुक के साथ पूरी मार्केट में तबाही मचा रही है. आईए पूरी डिटेल से बताते है.
TVS Raider New Variant Engine
New टीवीएस रेडर (TVS Raider) Bike में कंपनी द्वारा धाकड़ और सॉलिड इंजन दिया गया है. आपको इसमें 124.8 सीसी का दमदार इंजन मौजूद मिलेगा. जो की 11.38 Ps का अधिकतम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वालाहै.
माइलेज में मामले में इस बाइक में आपको दिया जा रहा है एक लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर तक की रेंज इसमें आपको मिलने वाली है.
TVS Raider New Variant Features
Features के मामले में इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक धांसू और बिंदास फीचर्स मौजूद मिलेंगे. सभी फीचर्स आपको इसमें डिजिटल मिलने वाले है. डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, थीफ अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है.