नई दिल्ली : स्मार्टफोन नए नए आए दिन लॉन्च हो रहे है. आए दिन नए नए फोन सबके दिलों पर राज कर रहे है. इसी बीच अब वीवो ने लॉन्च कर दिया है अपना एक नया फोन.
Vivo में इस बार लॉन्च किया है Vivo V25 Pro 5G Smartphone इस फोन का लुक और इसकी बैटरी आपको एकदम बेहतरीन और दमदार दिया गया है. आईए Vivo V25 Pro 5G Smartphone की जानकारी जानते है विस्तार से.
डिस्पले जानें
बात करें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले मिलेगी. जो की फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. जो की फुल्ली एचडी में होगी.
इंटरनल मेमोरी
बात करें अगर इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें आपको 12GB / 16GB RAM और 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.
कैमरा
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो पीछे की तरफ आपको चार कैमरा सेटअप मिलेगा. पहला कैमरा इसका 200MP Primary Lens के साथ है. दूसरा कैमरा 32MP Ultrawide Sensor के साथ है. 16MP Telephoto Snap तीसरा और चौथा 5MP Depth Sensor के साथ है. वही सेल्फी फोटो लेने के लिए आपको इसमें दिया गया है 64MP Selfie Sensor कैमरा
बैटरी
बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको 6100 MAh Non-Removable wali Battery दी जा रही है.
Vivo V25 Pro 5G Smartphone Price
Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इस फोन की कीमत आपको ₹41999 रुपए की पढ़ने वाली है.