नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम अब लगभग जा ही चुका है. अब आने वाली हैं गर्मियां. इन गर्मियों में आपको आपके घर में AC लगवाने की भी बिलकुल जरुरत पड़ेगी. अब ऐसे के अगर आप भी बड़ियां कूलिंग वाली एयर कंडीशनर ढूंढ रहे है तो Xiaomi MIJIA Air Conditioner आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है.
जी हां दोस्तों, चीन निर्माता कंपनी
Xiaomi ने अपना Xiaomi MIJIA Air Conditioner को लाने का ऐलान कर दिया है. इस एयर कंडीशनर की खूबी इतनी बेहतर और शानदार है कि आप कुछ ही सेकंड में अपने कमरे को बिल्कुल ठंडा कर सकते हैं.
Xiaomi MIJIA Air Conditioner की क्षमता
Xiaomi MIJIA Air Conditioner की क्षमता की बात करें तो इसमें 1HP की जो की लगभग 13 वर्ग मीटर तक के कमरे को आसानी से कूलिंग करने में सक्षम है.
इसी के साथ साथ कंपनी द्वारा इस AC को लेकर ये दावा भी किया गया है की यह Xiaomi MIJIA Air Conditioner महज 30 सेकेंड में आपके पूरे कमरे को फुल Cool कर देगी. ये Xiaomi MIJIA Air Conditioner में आपको हाई क्वालिटी वाला कंप्रेसर भी दिया गया है. इसी के साथ ही साथ बड़े विंड व्हील्स भी दिए है. ये xiomi की AC लगभग 55°C तक आपके कमरे का टेंपरेचर रखने में सक्षम है.
खास बात ये है की अगर आप Xiaomi MIJIA Air Conditioner का इस्तेमाल करते है तो आप अपनी बिजली की अन्य AC लगवाने के मुकाबले लगभग 30kWh तक की बिजली की बचत कर सकते है.
Xiaomi MIJIA एयर कंडीशनर की कीमत
कीमत की बात करें तो Xiaomi MIJIA एयर कंडीशनर की कीमत 1,999 युआन है यानी की इसकी कीमत लगभग 24,000 रुपये है. फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है की आखिर कब तक ये AC भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. अनुमान लगाया जा रहा है की बहुत जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा इसकी पूरी तैयारी चल रही है.