नई दिल्ली : आज के टाइम में मार्केट के अंदर कई सारे बेहतरीन और शानदार स्कूटर मौजूद है. इसी बीच अब होंडा ने अपने एक और नई स्कूटर लाने का फैसला कर डाला है. इस बार होंडा लाने वाला है Honda PCX 160 Scooter
इस होंडा के स्कूटर में आपको कई बेहतरीन और किलर फीचर मिलने वाले है. यह स्कूटर मौजूदा स्कूटर के लुक और डिज़ाइन को देखते हुए सबसे हटके और सबसे अलग होने वाला है. इसका कुल और स्पोर्ट्स लुक ना केवल लडकों को भाने वाला है बल्कि होंडा के इस Honda PCX 160 Scooter का लुक और डिज़ाइन लड़कियों को भी काफी पसंद आएगा. आइए पूरी डिटेल से जानकारी देते है इस होंडा के न्यू स्कूटर के बारे में.
Honda PCX 160 Scooter 2023 Features
बता दें इस नए Honda PCX 160 स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल लेवल, सीट लोक, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, रियर डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसे सभी स्टैण्डर्ड फीचर्स दिया जा रहे है. वहीं सेफ्टी फीचर्स में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए गए है.
Honda PCX 160 Scooter Powerful Engine
इंजन के मामले में इस नए Honda PCX 160 स्कूटर में आपको दिया जा रहा है 160 सीसी का दमदार सॉलिड सिंगल-सिलेंडर इंजन. यह इंजन 16 bhp की पावर और 14 Nm की पीक टॉर्क करेगा. यह इंजन बाकी के सभी स्कूटर के इंजन को काफी हद तक बीट करने वाला है. होंडा का यह स्कूटर कई स्कूटर को काफी टफ कंपीटीशन देने में सक्षम रहने वाला है.
Honda PCX 160 Scooter Price
नई होंडा के Honda PCX 160 स्कूटर की कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है लगभग 1.81 लाख की. जो कि इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक होने वाली है.