Tata : टाटा की गाड़ियां ऐसी गाड़ियां है जो ऑटो सेक्टर के अंदर फर्राटे काटते हुए दिखती है. फिर से फर्राटे काटने और अपनी लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए टाटा ने फिर एक बार लॉन्च की है अपनी एक नई गाड़ी. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि टाटा की New 2023 Tata Sumo है.
इस न्यू टाटा की 2023 Tata Sumo में आपको कई सारे खतरनाक फीचर्स और सॉलिड ताकतवर बॉडी मिलने वाली है. इसके अलावा इसके इंजन के अंदर आपको ऐसा दमदार इंजन दिया गया है जो कि दूसरी बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगा. पूरी जानकारी आइए बताते है आपको इस न्यू टाटा की एसयूवी की.
New Tata Sumo SUV 2023 के सभी फीचर्स
फीचर्स की अगर बात की जाए तो आपको बता दें इस नई टाटा की Tata Sumo 2023 एसयूवी में आपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो ऐसी, ADAS, सनरूफ, Bluetooth कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पावर स्टीयरिंग, चाइल्ड केयर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. वहीं सेफ्टी के मामले में भी सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
Tata Sumo 2023 का इंजन जानें
इंजन की अगर बात करें तो नई 2023 TATA Sumo में आपको सॉलिड पॉवरफुल इंजन दिया गया है. इसमें आपको 2936 सीसी के डीजल इंजन दिया है. इसके अंदर आपको 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है. यह टाटा सुमो 7 सीटर कार है.
Tata Sumo 2023 की कीमत
अगर इसकी कीमत की जानकारी दी जाए तो 2023 न्यू TATA Sumo suv की कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है 6.5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की कीमत में. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. वहीं इस गाड़ी को आप फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते है. जिसके जरिए आप कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट कर इसके मालिक बन सकते है.