आपको बतादें की देश की बड़ी कंपनियों में Mahindra कंपनी का नाम शामिल है वहीं ये भारतीय मार्केट में अपनी कारों की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कपंनी भी है. बतादे की हाल ही में कपंनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी स्कोरपियों की सेल को लेकर एक नया रिकाॅर्ड हासिल किया है. महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की करीबन 9 लाख यूनिटस की सेल कर ली है. इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसके बारें में बताया जिसमें उन्होनें स्कॉर्पियो की सफलता के बारें में बताया.
महिंद्रा कपंनी ने अपनी इस गाड़ी को साल 2022 में लाॅन्च किया था. जो की कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में उभर आई है. आपको बतादें की पिछले साल से जब से इस कार को लाॅन्च किया गया था उसके बाद से ही ये कार अभी तक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है.
स्कॉर्पियो कंपनी के लिए साबित हुई शानदार
आपकेा जानकारी दें दे की महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो गाड़ी सबसे ज्यादा फेमस कारों में से एक है. आनंद महिंद्रा ने बताया की ये कपंनी की पहली ऐसी कार है जिसे इंडिया में ही डिजाइन और इंजीनियरिंग से बनाया गया. इसके ासाथ ही बताया की कंपनी ने अपनी इस कार को बनाने में बेहद मेहनत के साथ काम किया. जिससे की लोगों केा ये कार पसंद आ जाए. इस कार को बनाने मे कंपनी ने बहुत से जोखिमों को भी उठाया लेकिन अंत में उन्हें इसका बहुत अच्छा फल मिला है.
उन्होनें साथ ही में इस बात की जानकारी देते हुए बताया की इस कार ने कंपनी की किस्मत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. स्कॉर्पियो.एन एसयूवी जो की स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस वेरिएंट है बतादें की ये काफी ज्यादा बड़ा है.