नई दिल्ली : Oppo और OnePlus को पीछे करने अब वीवो ने लॉन्च कर दिया एक नया फोन. मार्केट में ऐसे कई स्मार्ट फोन मौजूद है जो अच्छी सेल्स में देखें जा रहे है. इसी बीच ओप्पो और वन प्लस के सभी स्मार्ट फोन की सेल काफी अच्छी देखी जा रही है. ऐसे में अब अपनी सेल को और मजबूत बनाने, साथ ही साथ अपनी धाक जमाने के लिए वीवो ने लॉन्च कर डाला अपना न्यू हैंडसेट.
पहले आपको ज्यादा जानकारी बताने से पहले इस फोन का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है Vivo Y36 smartphone, इस फोन का लुक और डिज़ाइन आपको इतना बेहतरीन दिया गया है की इसका लुक सभी को पसंद आ रहा है.
वहीं इसमें मिलने वाली बैटरी और इसके अंदर दी गई मेमोरी भी काफी अच्छी है. अगर आप वीडियो और फोटो लेने के शौकीन है तो आपके लिए यह वीवो का फोन अच्छा और एकदम परफेक्ट है. आइए पूरी डिटेल से बता देते है इसकी जानकारी.
Vivo Y36 स्मार्टफोन की डिस्प्ले जानें
पहले आपको सभी फीचर्स बता देते है. इसमें आपको 6.64 इंच की फुल hd और फुल गोरिला ग्लास कवर डिस्प्ले मिलेगी.फोन का इंटरनल स्टोरेज आपको इसमें दिया गया है 8 जीबी जीबी के साथ इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी का.
Vivo Y36 का स्मार्ट और स्टाइलिश कैमरा
अगर आप सेल्फी लवर्स है तो आपको फ्रंट में दिया जा रहा है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए. वहीं इसके बैक में मिलेगा 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी स्कूल और दूसरा कैमरा इसका 2-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. यानि बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप है.
Vivo Y36 स्मार्टफोन की बैटरी
इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है. जो ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह बैटरी आपको अच्छा और लंबे समय तक चलने का बैकअप देगी.
Vivo Y36 स्मार्टफोन की कीमत
आपको वीवो के इस फोन की कीमत 16,999 पढ़ने वाली है जो की 8+128 इंटरनल स्टोरेज के साथ है.