ईद-उल-अजहा यानि कुर्बानी का त्योहार बतादें की मुस्लिम समुदाय का ये एक बेहद खास त्योहार है जिसे वे लोग बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाते है. आज के दिन 29 जून को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. आपको बतादें की रमजान के 70 दिन जब खत्म हो जाते है तो ये त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में लोग नए कपड़े पहनकर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है. इसके बाद वे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को तोहफे देते हुए ईद की मुबारकबाद देते है. इसके साथ ही लजीज खाने का स्वाद चख्तें है.
अब ऐसे में अक्सर देखा जाता है की जब भी कोई त्योहार होता है तो हम खाना थोा ज्यादा खा लेते है कई बार दोस्तों के साथ वहीं कई बार रिश्तेदारों के साथ. ऐसे में हमारें पेट में बहुत सी बार दिक्कत भी हो जाती है. तो अगर आपको चाहिए की आप इस त्योहार में फिट और हेल्दी रह सकें तो आज के इस लेख में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसी टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप रह सकेगें बिल्कुल फिट.
अपने खाने को फ्राइड की जगह पर बनांए ग्रिल्ड
मीट को खाने के लिए उसे फ्राइड ना करके उसे ग्रिल्ड करलें. इसे ग्रिल करकें इसके साथ ही इस पर ब्रश से मक्खन लगालें. इससे आपका खाना ज्यादा टेस्टी और हेल्दी बनता है.
ग्रेवी को बनांए सिंपल
बतादें की चिकन हो या फिर मीट इसे क्रीमी या फिर ग्रीसी बनाने के जगह पर आपको ट्राइ करना चाहिए की आप इसे हेल्दी बनांए. क्योकि मक्खन या फिर तेल में तलने से आपका खाना स्वादिद्वट जरूर बनता है लेकिन इससे आपको बहुत सी बिमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
मीठा कम ही खांए
बतादें की ईद के त्योहार पर आप जितनी भी जगह जाए कोशिश करें की आप कम मीठा खाए जिससे की आपकी सेहत पर इसका प्रभाव ना पड़े. मीठे की जगह आप कोई फल खा सकते है.