नई दिल्ली : एक तरफ जहां पर एसयूवी गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियां ताबड़तोड़ सेल्स करती दिख रही है. ऐसे में महिंद्रा को भी कड़ी टक्कर देने के लिए अब टाटा की एसयूवी गाड़ियां भी फोर व्हीलर सेक्शन में अच्छा मुकाबला दे रही हैं.
आपको बता दें अगर आप भी टाटा की Tata Nexon SUV लेने का विचार कर रहे हैं तो अब आप इसको बहुत ही सस्ते में अपना बना सकते हैं. दरअसल टाटा अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इस पर फाइनेंस प्लान दे रही है. जिसके बाद आप टाटा की यह कार यानि Tata Nexon को बहुत ही कम कीमत में डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं टाटा की इस कार की पूरी फाइनेंस प्लान की जानकारी. साथ ही साथ जानते है इसके इंजन की भी डिटेल से जानकारी.
Tata Nexon Finance Plan का पॉवरफुल इंजन
कंपनी ने अपनी एसयूवी टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) में दिया है पावरफुल इंजन. इसमें आपको दिया गया है 1199 सीसी का इंजन, जो की देगा आपको 118.35 bhp का पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट.
Tata Nexon Finance Plan की कीमत
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इस टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) की कीमत आपको पढ़ने वाली है 7,79,900 रुपए. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत आपको पढ़ जाती है 8,75,757 रुपये की.
लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बैंक द्वारा इसपर अरे 5 वर्ष के लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज देना होगा. साथ ही साथ लोन प्रूफ होने के बाद आपको केवल 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना है. वहीं किस्त की अगर बात करें हर महीने आपको केवल 16,406 रुपये की ईएमआई भरनी है.