नई दिल्ली: महिंद्रा की नई नई गाड़ियां आजकल ऑटो सेक्टर में आए दिन धूम मचा रही है. कभी महिंद्रा को कोई मॉडल पेश होकर तबाही मचा देता है. तो कभी कोई मॉडल धूम मचाए हुए ऑटो सेक्टर में गदर काट देता है.
अबकी बार महिंद्रा ने फिर सबको खुश करने के लिए अपनी एक ऐसी लग्जरी लुक वाली गाड़ी पेश की है जो लुक के साथ साथ फीचर्स में भी एकदम परफेक्ट है. आपको बता दें इस गाड़ी का नाम है Mahindra XUV200 SUV, इसमें आपको एकदम आयेगा लग्जरी फील. साथ ही साथ इसका इंजन एकदम धांसू और सॉलिड दिया गया है. पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानते है इस Mahindra XUV200 SUV की.
Mahindra XUV200 SUV 2023 के फीचर्स जानें
महिंद्रा की इस नई Mahindra XUV200 एसयूवी के फीचर्स की अगर जानकारी दे तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है. इसमें आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट, ऑटो ऐसी, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, साउंड सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
Mahindra XUV200 SUV 2023 के सभी सेफ्टी फीचर्स जानें
Mahindra की इस नई एसयूवी में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसमें आपको तमाम वो सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जो कि आपकी सुरक्षा के लिए है. इसमें आपको डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.
Mahindra XUV200 SUV 2023 का इंजन जानें
अगर इसके इंजन की बात करें तो इस गाड़ी के इंजन की परफॉरमेंस काफी अच्छी और बेहतरीन रहने वाली है. बता दें इस न्यू महिंद्रा XUV200 एसयूवी में आपको दो इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है. Mahindra XUV200 suv में आपको पहले इंजन मिलेगा 1.2-लीटर का turbo -पेट्रोल इंजन, जो कि 110 एचपी और 200 न्यूटन मीटर Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं दूसरा इंजन होगा इसका 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन. जो कि 115hp की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला है.
Mahindra XUV200 SUV 2023 की कीमत
कीमत की बात करें तो नई Mahindra XUV 200 एसयूवी के कीमत आपको भारतीय ऑटो सेक्टर के शो रूम में पढ़ने वाली ही 5 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक.