आपकेा बतादें की अभी एक सप्ताह पहले जहां पर टमाटर के रेट 40 रूपये किलो थे वहां पर अब टमाटर के दाम 120 रूपये के पार जा पहुचें है. इसके साथ ही हरी सब्जियों के दामों में हो रही है बढ़ोतरी हाल ही की बात की जाए तो आपको बतादें की देशी परवल के दाम अभी तक 60 रूपये किलो तक थे जो की अब 100 रूपये किलो तक हो चुकें है. वहीं बीन्स के दाम भी अब 40 से रूपये से 80 रूपये प्रति किलो पर जा पहुचें है. मंगलवार यानि कल कुशीनगर के कुछ इलाकों में भिंडी के दाम 60 रूपये किलो तक हो चुके है. देखा जाए तो अभी तक केवल आलू और प्याज के दामों में ही कोई इजाफा नही हुआ है.
आपको बतादें की अजादपूर की थोक मंडी में टमाटर के दामों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जहां पर रेट तकरीबन 3 गुना तक बढ़ चुके है. हाल ही में एक रिपोर्ट से ये पता चला है की टमाटर की कमी के होने के कारण से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर की सप्लाई नही हो पा रही है जिसके लिए अब टमाटर की सप्लाई के लिए बेंगालुरू पर निर्भर होना पड़ रहा है.
क्यों हो रहा है दामों में इजाफा?
बतादें की देश में सबसे ज्यादा टमाटर की फसल मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में उगाई जाती है. जिसमें दो प्रकार के टमाटर की फसल को उगाया जाता है जिसमें से एक फसल को अगस्त से सितंबर के बीच वहीं दूसरी फसल को फरवरी से जुलाई के बीच में उगाया जाता है. ऐसे में आपको बतादें की हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टमाटर की फसल खराब होेने के कारण से टमाटरों के दामों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.