Hero : हीरो एक ऐसी ब्रांड कंपनी है जो बाइक्स सेक्शन में अच्छे खासे पायदान पर शामिल है. अभी हाल ही में हीरो ने अपनी नई बाइक जैसे की Hero Karizma को लॉन्च किया था. वहीं हीरो की पुरानी बाइक्स भी अच्छी बिक्री के मामले में देखी जाती है. हर लोग ज्यादातर हीरो की ही बाइक को लेना पसंद करते है.
इसी बीच जहां एक ओर बाइक्स के मामले में हीरो वाकई हीरो है लेकिन अब हीरो ने बाज़ी मरते हुए स्कूटर सेक्शन में भी अपनी धाक जमा ली है. अबकी बार हीरो लॉन्च करने वाली है अपनी नई स्कूटर. पहले आपको इस स्कूटर का नाम बता देते है. हीरो के इस स्कूटर का नाम है हीरो मैक्सी (Hero Maxi) स्कूटर.
इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और काफी अट्रैक्टिव है. वहीं इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स आपको आधुनिक मिलेंगे. आइए जानें इस हीरो मैक्सी (Hero Maxi) स्कूटर की पूरी डिटेल से जानकारी.
New Hero Maxi Scooter Engine Info
Hero Maxi हीरो मैक्सी स्कूटर में आपको दिया जायेगा एक दमदार और पावरफुल इंजन. इस हीरो के स्कूटर में आपको 160 4V वाला एयर कूल्ड इंजन दिया जायेगा. जो कि 15 एचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
New Hero Maxi Scooter Price
कीमत के मामले में यह हीरो का स्कूटर आपको इंडियन बाजार के अंदर लगभग ₹1,45,000 रुपए की कीमत में पढ़ने वाला है.
New Hero Maxi Scooter Features
अब बात आती है हीरो के इस scooter के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको काल एंड एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम, डिजिटल मीटर, हाई स्पीड अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. यह हीरो का स्कूटर मौजूदा यामाहा के स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देने वाला है. इसकी सेल्स यामाहा को पीछे कर देगी ऐसा हीरो द्वारा कहा जा रहा है.