आपकेा बतादें की अमेरिका में 20 साल के लंबे समय के बाद से एक बार फिर से मलेरिया ने दस्तक दी है. एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की अमेरिका के फ्लोरिडा और टेक्सास जैसे बड़े शहरों में मलेरिया जैसी बीमारी के 5 मरीज सामने आए है. जिनमें से 4 केस टेक्सास से दर्ज किए गए है. ऐसे में सीडीसी से ने मेडिकल एमर्जेंसी के चलते अलर्ट जारी कर वा दिया है. लोगों को बीमारी से बचने के लिए इस बात की सलाह दी जा रही है की अगर कोई भी ऐसे लक्षण अपने या फिर अपने साथ रह रहे लोगों में देखता है तो फोरन अपनी जांच कराए.
रिपोट में बताया गया है की अमेरिका में मलेरिया का खतरा हमेशा से कम रहा है लेकिन जो लोग बाहर से ट्रेवल करते है वे अपने साथ मलेरिया को लेकर के आते है. जिसमें ज्यादातर सकं्रमण के केस अफ्रीका से ही आते है. आज के इस लेख में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसे उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकते है.
करें ये उपाय
1. मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है की आप अपने घर के आस पास में पानी को ना जमा होने दें क्योंकि ज्यादातर मच्छर पानी में ही पैदा होते है. इसके साथ ही अपने घरों में मच्छर को भगाने वाला स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें.
2. ऐसे कपड़े ही पहने जिनमें आपका पूरा शरीर ढ़का रहे.
3. शाम होने पर टहलने के लिए बाहर या फिर पार्क जैसे स्थानों पर ना जांए. क्योकि वहां पर ज्यादा मच्छर काटने की संभावना होती है.
4. अगर आपको मलेरिया का कोई भी लक्षण दिखता है तो आपको तुरंत ही अपने डाॅक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
जरूरी जानकारी
आपको बतादें की मलेरिया के लक्षणों में उल्टी, दस्त, कपकपी और बुखार शामिल है ऐसे कोई भी लक्षण होने पर अपने डाॅक्टर को जरूर दिखांए.