जैसा की हम सभी को बेहद गर्मी के बाद एक अच्छी बारिश का इंतजार होता है लेकिन आपकेा बतादें की बारिश के मौसम में बहुत सी बिमारियां लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. जिससे बचाव जरूरी है. आपको बतादें की बारिश में नमी होती है जिससे बैक्टीरिया जल्द ही पनपने लगते है. ऐसे में ये और जरूरी हो जाता है की हम अपनी सेहत का खास ख्याल रखें ताकि हमे कोई बीमारी ना लगे. आज के इस लेख के दौरान हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही सब्जियों के बारें में जिन्हें खाने से आपको मानसुन के सीजन में बिमारियां लग सकती है. तो चलिए जानते है.
हरी पत्तेदार सब्जियां
हम सभी जानते है की हरी सब्जियां हमारें शरीर के लिए कितनी बेहतरीन होती है. लेकिन आपकेा बतादें की बारिश के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों में छोटे छोटे कीड़े छूप कर बैठे होते है जो आपकेा दिखाई नही देते है जिनसे आप बीमार पड़ सकते है. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए की आप हरी सब्जियों को बारिश के मौसम में कम ही खांए.
पत्तागोभी
आपको बतादें की पत्तागोभी में ऐसे बहुत से बैक्टीरिया छूपे हुए होते है जिन्हें हम देख नही पाते है. इसके साथ ही इसमें सफेद रंग के कीड़े होते है. जो आपके पेट में जाकर आपकेा बहुत ज्यादा बीमार बना सकते है. बारिश के मौसम में आपकेा ये इसे खाने से बचना चाहिए.
मशरूम
वैसे तो मशरूम को न्यूट्रिशन को सोर्स माना गया है इसके सथही सनड्राइड मशरूम में विटामिन डी की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है. लेकिन आपको बतादें की बारिश के मौसम में आपको मशरूम नही खाना चाहिए क्योंकि इसे खाने से आपके पेट में इंफेक्शन हो सकता है जिससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए की आप मशरूम ना खांए.