आपको बतादें की हाल ही में अगर आप नौकरी के साथ ही किसी बिजनेस की शुरूआत करना चाहते है और चाहते है की बिजनेस से आपको बेहतरीन कमाई हो तो आज का ये बिजनेस जो हम आपको देने जा रहे है आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. बतादें की इस बिजनेस को आप मात्र 5000 रूपये की रकम से शुरू कर सकते है. हम बात कर रहे है चाय पत्ती के बिजनेस के बारें में. आपको बतादें की हमारे देश में चाय के बिना हर मुलाकात अधूरी होती है जिसके चलते इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस की शुरूआत करते है तो आपकेा बेहतरीन कमाई हो सकती है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस चाय पत्ती को अमीर और गरीब दोनो ही खरीद सकते है. आइए जानते है कैसे शुरू किया जा सकता है ये चाय पत्ती का बिजनेस.
आपकेा बतादें की चाय पत्ती की खेती को कई हिस्सों में किया जाता है. वहीं असम और दार्जलिंग की चाय पत्ती की खेती को सबसे बेहतरीन माना जाता है. विदेशों तक में यहां की चाय पत्ती की डिमांड है. बतादें की अगर आप चाय पत्ती के इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपकेा कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आप इस चाय पत्ती को खुली हुई बेच सकते है इसके साथ ही आप इसे रिटेल और थोक के भाव में भी बेच सकते है. इसके अलावा भी आप टू डोर सेलिंग का बिजनेस भी कर सकते है. इतना ही नही बल्कि ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो अपनी खुली हुई चाय पत्ती को बेचने के लिए फ्रेंचाइज प्रोग्राम चलाती है. जिसे कम दामों में बेचा जाता है लोग इसे इसके कम दाम के लिए काफी पसंद करते है.
आप इस बिजनेस को 5000 रूपये से शुरू कर सकते है इसके साथ ही इस बिजनेस मे आप 20,000 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है.