नई दिल्ली: अगर आप भी मारुति की ही कोई गाड़ी लेने की प्लानिंग में है तो इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है मारुति की एक ऐसी गाड़ी जो की आपको ज्यादा माइलेज देने वाली है.
मारुति की अब New Maruti Suzuki Wagonr में आपको ज्यादा एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स मिलने वाले है. साथ ही साथ मौजूदा Maruti Suzuki Wagonr से कई ज्यादा एडवांस यह वाली New Maruti Suzuki Wagonr होने वाली है.
फीचर्स के मामले में भी यह नई यानि की New Maruti Suzuki Wagonr पहले के मुकाबले कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है. साथ ही साथ इसका इंजन भी अपडेट किया है. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस न्यू (New Maruti Suzuki Wagonr) के बारे में.
New Maruti Wagonr All Features
बता दें कि इस न्यू Maruti Wagonr में आपको दिया जा रहा है हाई स्पीड अलर्ट फंक्शन, 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंट्रूमेंट, चार-स्पीकर, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जायेंगे.
New Maruti Wagonr Engine
इसमें आपको दो इंजन के साथ ऑप्शन मिलने वाले है. पहला इंजन इसका 1-लीटर यूनिट का है. जो कि 67PS/89Nm टर्क जेनरेट करेगा. वहीं दूसरा इंजन इसका 1.2-लीटर यूनिट का है, जो की 90PS/113Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
New Maruti Wagonr Price
आपको बता दें इस गाड़ी की कीमत आपको बाजार में लगभग 5.55 लाख रुपये से लेकर 7.43 लाख रुपये तक पढ़ने वाली है. जो की इसकी शो रूम प्राइस है.