नई दिल्ली : अब मार्केट में बाज़ी मरते हुए आ गई है एक नई एसयूवी गाड़ी जिसको देख सबकी सेल्स डाउन होने वाली है. मारुति और टाटा जैसी गाड़ियों की भी सेल्स खबर करने अब Hyundai ने अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली न्यू एसयूवी गाड़ी बाजार में सड़कों पर फर्राटे भरने के लिए उतार दी है.
इस बार हुंडई ने लॉन्च की है अपनी Hyundai Exter micro Suv, जिसके अंदर आपको मिलने वाले है कई सारे धाकड़ फीचर्स. साथ ही साथ इस गाड़ी की कीमत भी बेहद कम है जिसको आप आसानी से अपना बना सकते है. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस Hyundai Exter micro Suv की पूरी जानकारी. जानते है इसके Fetaures और स्पेसिफिकेशन पूरी डिटेल से.
Hyundai Exter micro SUV Price
नई Hyundai Exter SUV की कीमत की जानकारी दे तो इस गाड़ी की कीमत आपको बाजार में ऑटो सेक्टर के शो रूम पर पढ़ने वाली है 6 लाख रुपए से लेकर लगभग 10 लाख रुपये तक के बीच में.
Hyundai Exter micro SUV Features & Specification
2023 न्यू Hyundai Exter micro SUV के सभी फीचर्स की जानकारी दे तो इसमें आपको डिजिटल के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक ऐसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन सिस्टम, साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है.
Hyundai Exter micro SUV Safety Features
इस नई 2023 Hyundai Exter micro SUV गाड़ी में आपको सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है. इसमें आपको दिया जा रहा है सभी सीट्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीयर अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.
Hyundai Exter micro SUV Engine
इंजन के मामले में न्यू 2023 Hyundai Exter micro SUV के अंदर आपको मौजूद मिलेगा 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन. इसके अलावा आपको इस 2023 न्यू वाली Hyundai Exter एसयूवी में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.