नई दिल्ली : सैमसंग नोकिया और यहां तक की मोटोरोला यह एक ऐसी पुरानी फोन कंपनियों में शामिल है, जो मार्केट में आज से नहीं बल्कि इस ज़माने से है जब शायद किसी को पता भी न हो कि 5G स्मार्टफोन भी फोन आने लगेंगे. लेकिन वक्त जैसे जैसे बदला वैसे वैसे इन पुराने फोन ने भी अपने स्वरूप बदल दिए और यह फोन भी अब 5G में आने लगे. इसी बीच नई नई कंपनियां भी मार्केट के अंदर आने लगी.
इसी कड़ी के अंदर ओप्पो ने भी दस्तक दी. ओप्पो अपने नए नए फोन लॉन्च करता गया और लोगों के दिलों में बसता गया. आपको बता दें अबकी बार ओप्पो ने अपना OPPO A77s 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
OPPO A77s 5G स्मार्टफोन की शानदार और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी सबके दिलों पर छा रही है.वहीं अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है तो फिर आपकी तो हो गई बल्ले बल्ले. इस फोन के अंदर आपको बहुत ही बेहतरीन फुल एचडी क्वालिटी दी जा रही है. आइए जानते है इस फोन की बैटरी और कैमरा के साथ साथ बाकी की सभी जानकारी.
OPPO A77s 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले
सबसे पहले आपको इस खबर के अंदर बताते है इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी. इस फोन में आपको मिलने वाली है 6.56-इंच की फुल HD और फुल गोरिला ग्लास कवर डिस्प्ले.
OPPO A77s 5G स्मार्टफोन का ज्यादा इंटरनल स्टोरेज
इस फोन के इंटरनल स्टोरेज की बता करें तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलने वाला है 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा.
OPPO A77s 5G स्मार्टफोन बैटरी बैकअप
ओप्पो के इस न्यू फोन में आपको 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है दमदार और सॉलिड 5,000mAh की बैटरी.
OPPO A77s 5G स्मार्टफोन का शानदार कैमरा
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ दो कैमरा देखने को मिल जाएंगे. मैन कैमरा इसका 50MP का मुख्य सेंसर के रूप में दिया है. दूसरे कैमरा इसका 2Mp के सेटअप के साथ दिया है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है वीडियो चैट और सेल्फी के लिए.