नई दिल्ली : वीवो वन प्लस और साथ ही साथ पुरानी फोन कंपनियों हर रोज अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसी बीच अब ओप्पो ने भी लॉन्च कर दिया है अपना एक न्यू 5G स्मार्टफोन जिसके जरिए आप अच्छी और बेहतरीन फोटो और विडियो ले सकते है.
आपको बता दें इस बार ओप्पो ने लॉन्च किया है Oppo Find X6 Pro Smartphone इस फोन का लुक और डिज़ाइन भी एडकम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला है. बैटरी और कीमत भी इसकी एकदम सही दामों पर है, आइए जानते है Oppo Find X6 Pro Smartphone की जानकारी पूरी डिटेल से.
Oppo Find X6 Pro Smartphone Details
बात करें इस ओप्पो स्मार्टफोन के फोन की डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 6.82 इंच का बड़ा फुल टच और फुल एचडी डिस्प्ले जो कि AMOLED टचस्क्रीन डिस्पले होगी.
Oppo Find X6 Pro Smartphone Battery
बात करें ओप्पो के इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की तो इस स्मार्टफोन में आपको दी जा रही है धांसू 5000 mAh की पावरफुल बैटरी. यह बैटरी आपको 100w की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पर मिलने वाली है.
Oppo Find X6 Pro Smartphone Internal Memory
बात करें इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम वहीं 256 जीबी, 512 GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के तौर पर दिया गया है.
Oppo Find X6 Pro Smartphone Camera
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको 3 कैमरा सेटअप मिलने वाला है. 50 megapixel का है इसके अंदर प्राइमरी कैमरा. बाकी के दो कैमरे इसके इसमें मिलेंगे 50MP+50MP के, वहीं फ्रंट में 32 megapixel का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. दोनों बैक और फ्रंट से आप अच्छी और बेहतरीन फोटो ले सकते है.