SUV कार को खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातेें, ये रही डिटेल्स

friojx

आपको बतादें की देश में अब लगातार एसयूवी कारों के लिए मांग बढ़ती हुई नजर आ रही है. जहां पर ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी और बेहतरीन फीचर्स के कारण लोग इन कारों को बढ़ चढ़कर खरीद रहे है. ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियां भी अपने यूजर्स के लिए माइक्रो, मीड साइज और बड़ी एसयूवी को मार्केट में पेश कर रहे है.

तो अगर आप भी हाल ही में एसयूवी कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपाको बताने जा रहे है दोनो तरह की एसयूवी गाड़ियों के बारे ंमें जिनकें बारें में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. जिससे की आपको आसानी हो की आपको कोनसी एसयूवी कार को खरीदना चाहिए. तो चलिए जानते है.

Monocoque SUV

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम का शामिल किया गया है. आपको बतादें की ये कारें यूनी बाॅडी के कारण से बहुत ज्यादा हल्की होती है. ऐसे में गाड़ी का वजन भी काफी हद तक कम हो जाता है. लेकिन आपको बतादें की वजन के कम होने से इस गाड़ी की माइलेज बेहतरीन हो जाती है. बतादें की इस प्लेटफॉर्म को कई तरह की कारों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे की  Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Mahindra XUV700 और MG Hector में इस प्लेटफॉर्म को उपयोग में लेते है.

अगर बात करें इस कार के बाकी फीचर्स के बारें में तो आपको बतादें की मोनोकॉक पर डेवलप हुई कारों की हैंडलिंग काफी बेहतरीन होती है. इसके साथ लैडर फ्रेम वाली गाड़िया बहुत बाॅक्सी भी होती है.

Ladder Frame SUV

इन एसयूवी कारों को आॅफरोडिंग कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जाता है. आपको बतादें की ये तकनीक 100 साल पुरानी है जिसको लोग आज भी पसंद करते है. दुनिया भर की सभी कंपनियां इस प्लेटफार्म पर ही अपनी गाड़ियों को डेवलेप करते है. इसके साथ ही आपको बतादें की इन कारों को ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतरीन बाॅडी के साथ पेश किया जाता है. जैसे Mahindra Scorpio N, Toyota Fortuner, Mahindra Thar, Mahindra BoleroऔरForce Gurkha.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top