नई दिल्ली: मारुति की गाड़ियों ऑटो सेक्टर में आज से नहीं बल्कि कई सालों से धूम मचाती हुई नजर आ रही है. भले ही आज कई सारी नई नई गाड़ियां पेश हो चुकी है, लेकिन मारुति सुजुकी की हर एक गाड़ी को मिडिल क्लास लोगों से लेकर अपर क्लास लोग तक पसंद करती है.
अगर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात की जाए तो मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है Maruti Suzuki Swift. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सेल्स के मामले में अच्छे पायदान पर है, यहां तक की नई और पुरानी गाड़ियों की सेल भी डाउन करने का काम मारुति सुजुकी करती है. इसी को देख के अब Maruti Suzuki ने अपनी नई Maruti Suzuki Swift 2023 को अपडेट कर लॉन्च किया है. इस अपडेट मारुति सुजुकी स्विफ्ट में आपको पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन दिया जायेगा. वहीं खास बात यह ही कि इसके अंदर अब आपको ज्यादा माइलेज भी मिलने वाला है.
New Maruti Swift 2023 Features
Maruti Swift 2023 में मिलने वाले फीचर्स अबकी बार बहुत न्यू और बेहद खास रहने वाले है. इस कार में आपको सभी ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो कि लेटेस्ट और डिजिटल है. इसमें आपको सीट बेल्ट अलर्ट (Seat Belt Alert), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट (USB Charging Point), ऑटो ऐसी (Auto AC), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Change), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), और पार्किंग सेंसर जैसी सभी सुविधा इस न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट में मिलने वाली है.
New Maruti Swift Engine
इस न्यू 2023 Maruti Swift में कंपनी द्वारा आपको दिया जा रहा है 1197cc का K Series Dual jet इंजन, ये इंजन आपको 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क और 6000 rpm पर 88.50bhp की पावर देगा. माइलेज की अगर बात करें तो कंपनी के मुताबिक मारुती स्विफ्ट के अंदर आपको मिलने वाला है 22.56 kmpl तक का माइलेज.