Maruti Suzuki Tour H1 : भारतीय बाजार में एक से एक नई गाड़ियां आपको रोजाना देखने को मिलती है, ऑटो सेक्टर में गाड़ियों की बात की जाए तो हमेशा ऐसी गाड़ी मिल जाएंगी जो लोगों के दिलों पर एकदम छा जाती है. हर एक कार कंपनी अपने कार का डिजाइन ऐसे पेश करती है कि लोग उसको देखते ही खरीदने की चाहत अपने मन में बस लें.
इसी बीच सड़कों पर फर्राटे भरने के लिए अब मारुति ने पेश की है अपनी एक न्यू वेरिएंट की गाड़ी. जिसके लुक को देख आप इसपर एक ही नजर में फिदा हो जाएंगे और इसको लेने का मन बना लेंगे. चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम New Maruti Suzuki Tour H1
Maruti की यह गाड़ी सबसे हटकर होने वाली है क्योंकि इसके लॉन्च होने से पहले ही लोगों में उत्साह भरी हुई है इसको खरीदने के लिए. आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल.
Maruti Suzuki Tour H1 की कीमत
अगर इस कार की कीमत के बारे में जानकारी दें तो कंपनी ने इस न्यू Maruti Tour H1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रखी है बाजार में लगभग 4.80 लाख रुपये की, वहीं इसका आपको सीएनजी वर्जन भी मिलने वाला है. जिसकी कीमत 5.70 लाख रुपये की होगी. दोनों पेट्रोल और सीएनजी वाली गाड़ी की कीमत (एक्स-शोरूम) कीमत है.
Maruti Suzuki Tour H1 का इंजन जानें
अगर इस कार के इंजन के बारे में बात बताई जाए तो इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन आपको 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी देगा. वहीं सीएनजी पर आपको इसमें 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी टॉक जनरेट मिलेगा.
Maruti Suzuki Tour H1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें
अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको सभी लेटेस्ट डिजिटल स्मार्ट फीचर दिए गए हैं. वहीं इसी के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें आपको डुअल एयरबैग, अलर्ट फोर सीट बेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, डिजिटल स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल एसी आदि जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स दिए है.