आपको बतादें की भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki मारूति की कारों की सबसे ज्यादा सेल की जाती है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी ने अपनी न्यू कार इनविक्टो कार के टीजर को जारी कर दिया है. जिससे की पहली प्रीमियम एमपीवी को दिखाया गया है. आपको बतादें की मारूति की ये नई कार टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का बैज.इंजीनियर्ड वेरिएंट पर बेस्ड है. जिसको बदलने के लिए कंपनी ने फ्रट के स्टाइल में बदलाव भी किए है. इसके साथ ही बतादें की इस कार की बिक्री को 5 जुलाई को मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या है कार में खासियत?
अगले महीनें में कंपनी अपनी बेहतरीन और मंहगी एमपीवी कार को लाॅन्च करने जा रही हैण् जो की टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड होने वाली है. आपको बतादें की इस कार की लुक को काफी शानदार बनाया गया है इसके साथ ही फीचर्स में भी बदलाव किए गए है. मारूति कंपनी की इस न्यू इनविक्टो में आपको 2.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 171 एचपी का पावर और 205 एनएम का पीक टार्क जनेरेट कर सकता हैण् इसमें आपको मिलता है सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ साथ ही आपको 2.0 लीटर का प्रट्रोल इंजन दिया जाता है. जो की 183 एचपी का पावर जेनरेट कर सकता है. कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है. जिसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग दिए जा रहे है.
बतादें की मारूति की इस कार को आप 25 हजार रूपये में बुक कर सकते है. जिसे आप नेक्सा डिलरशिन के जरिए बुक कर सकते है. अगर बात की जाए इस कार की कीमत की तो आपको बतादें की मारूति कंपनी की इस कार की कीमत तकरीबन 18.55 लाख रूपये से लेकर 29.99 लाख रूपये तक की हो सकती है.