आपको बतादें की इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कार मौजुद है. तो अगर आप हाल ही में एमपीवी कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है मारूति कंपनी की एमपीवी कार के बारें में. बतादे ंकी माष्ति एक ऐसी कपंनी है जो इंडिया में सबसे ज्यादा कारेां की सेल करती है. इसके साथ ही मारूति कार के दाम भी काफी ज्यादा किफायती होते है. ऐसे में आज हम आपको मारूति कंपनी की कुछ एमपीवी कारों के बारें में बताने जा रहे है.
Maruti Suzuki XL6
आपको बतादें की ये कार एक स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. ये के सीरीज कार है जो की 1.5 लीटर के डुअल जेट डुअल वीवीटी प्रट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती है. ये इंजन 101 एचपी का पावर और 136.8 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. ये इंजन प्रति लीटर पर 20.97 किमी मैनुअल टा्रंसमिशन और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 20.27 किमी प्रति लीटर की क्षमता देता है.
Maruti Suzuki XL6 CNG
इस कार में इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो की 87hp एचपी का पावर और 121.5nm एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही आपको बतादें की यं इंजन प्रति लीटर पर आपको 26.32 किमी की क्षमता देता है. अगर बात की जाए इस कार की कीमतों के बारे में तो आपको बतादें की मारूति सुजुकी की इस कार की कीमत बाजार में 11.56 लाख रूपये तक की है.
Maruti Suzuki Ertiga
मारूति की इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. जिसको की पांच स्पीड मैनुअलया टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. प्रति लीटर प्रट्रोल पर ये कार 20.51 किमी की क्षमता देता है.