बतादें की इस साल मई के महीनें में टू वहीलर्स की बिक्री 1110593 यूनिट की हुई है. साल के हिसाब से अगर देखा जाए तो इसमें 23.01 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. साल 2022 में मई के महीनें के दौरान 902842 यूनिट की बिक्री की थी. तो चलिए जानते है टू व्हीलर्स की इस साल मई के महीनें की लिस्ट.
स्पलेंडर रही आगे
आपको बतादें की मई के महीनें में हीरो मोटरकोर्प कंपनी की स्पलेंडर बाइक सबसे आगे रही है. कंपनी के दी हुई रिपेार्ट के मुताबिक हीरो कंपनी ने मई के महीनें में 342526 यूनिट की सेल हुई है. वहीं अगर नजर डालें मई 2022 की सेल पर तो आपको बतादें की ये सेल 262249 यूनिट की रही है.
एक्टिवा स्कूटर की बिक्री
ज्यादा सेल होने वाली टू व्हीलर्स की बिक्री में हीरो कंपनी की एक्टिवा का नाम भी शामिल किया गया है. जिसमें की मई के महीनें मंे कंपनी की एक्टिवा स्कूटर की तकरीबन 203365 यूनिट की सेल हुइ है. साल 2022 में मई के महीनें में एक्टिवा की कुल 149407 यूनिटस की बिक्री देखने को मिली है.
पल्सर की हो रही शानदार सेल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पल्सर का नाम हुआ है शामिल. मई के महीनें में पल्सर की 128403 यूनिट की सेल हुई है. वही अगर पिछले साल के आकड़ों को देखा जाए तो आपको बतादें की पिछले साल मई के महीनें में कंपनी ने पल्सर की कुल 69241 यूनिट की बिक्री की थी.
एचएफ डीलक्स
इस लिस्ट में चैथे नंबर पर एचएफ डीलक्स का नाम शामिल किया गया है. मई के महीनें में जिसकी 109100 यूनिट की सेल हुई है. वहीं अगर पिछले साल के आकड़ों को देखा जाए तो ये सेल 27330 यूनिट की रही थी.





