नई दिल्ली : रोज कोई ना कोई फोन कंपनी अपने नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी विवो कहां किसी से कम है. वीवो ने भी अपना पूरा दमखम दिखाते हुए एक न्यू 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. विवो के इस नए 5G स्मार्टफोन का लुक एकदम आईफोन जैसा है, जिसे देखकर आईफोन यूजर्स का भी दिमाग चकरा रहा है.
फोन में दिए गए कैमरा एकदम आईफोन वाले कैमरा क्वालिटी के मिल रहे हैं. वहीं आगे खबर में विवो के फोन की जानकारी देने से पहले आपको वीवो के इस न्यू 5G स्मार्टफोन का नाम बता देते हैं. वीवो के इस न्यू फोन का नाम है Vivo V26 New 5G स्मार्टफोन, इस फोन में आपको दमदार और टिकाऊ बैटरी मिलने वाली है. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस फोन की सभी बातें.
Vivo V26 5G Smartphone के फीचर्स
सबसे पहले आपको इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी देंगे. इस फोन में आपको मिलेगी 6.7इंच की फुल एचडी डिस्प्ले. यह डिस्प्ले आपको फुल एचडी वाली फुल्ली डिजिटल और फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन के ग्लास के साथ मिलने वाली है. वहीं फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आपको एंड्राइड 12 पर आधारित मिलेगा. वहीं इसके अलावा इस फोन में आपको मिलेगी 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज.
Vivo V26 5G Smartphone Battery
फोन के अंदर मिलने वाली बैटरी आपको इसमें दमदार और टिकाऊ मिलने वाली है. इस फोन में आपको धांसू वाली 5500 एमएएच वाली बैटरी मिलेगी जो कि फुल्ली चार्ज होने के बाद लंबा बैटरी बैकअप देगी.
Vivo V26 5G Smartphone Camera
इस फोन में आपको पीछे की साइड मिलेगा तीन कैमरे का सेटअप. आपको बता दें इसमें आपको प्राइमरी कैमरा इसका 64 MP का दिया गया है. वहीं इसके अलावा इसके बाकी दो कैमरा इसके 8MP + 2Mp का दिया गया है. फ्रंट में आपको इसके 44 mp का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Vivo V26 5G Smartphone Price
कीमत की अगर बात की जाए तो इस वीवो के फोन की कीमत आपको लगभग 42हजार के आस पास की मिल जायेगी.