नई दिल्ली : नोकिया एक ऐसी पुरानी फोन कंपनी है जिसको लोग आज से नहीं बल्कि उस ज़माने से जानते है जब नोकिया का सिर्फ कीपैड आता था. लेकिन आज नोकिया के नए नए फोन लॉन्च हो रहा है. इसी कड़ी में सभी फोन कंपनियों भी हैरान है कि आखिर कैसे नोकिया इतने शानदार फोन लॉन्च कर रहा है.
एक बात फिर से नोकिया ने लॉन्च किया है अपना एक धांसू और बिंदास फोन जिसकी कैमरा क्वालिटी इतनी धाकड़ है कि लोग इसको लेने के लिए मजबूर हो रहा है.
इस फोन के फीचर्स, बैटरी और कैमरा तीनों चीजें एकदम धांसू और धाकड़ है. पहले आपको बता देते है इस फोन का नाम. इस फोन का नाम है Nokia Play 2 Max 5G Smartphone है.
Nokia Play 2 Max 5G Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स दिए गए है. इसके अंदर आपको फुल एचडी वाली 4K रेजोल्यूशन की 6.7इंच की फुल एचडी वाली डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले आपको फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है.
Nokia Play 2 Max 5G Smartphone का इंटरनल स्टोरेज
इंटरनल स्पेस की अगर बात करें तो इस नोकिया के फोन में आपको तीन अलग अलग वेरिएंट मिलने वाले है. पहला स्पेस इसका आपको 10जीबी के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. दूसरा स्पेस इसका 12जीबी रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जायेगा. वहीं आखिरी स्पेस इसका आपको 16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा.
Nokia Play 2 Max 5G Smartphone Price
कीमत की अगर बात करें तो इस फोन की कीमत आपको लगभग बाजार में 40,000 रुपए की दी जा रही है.
Nokia Play 2 Max 5G Smartphone Camera
इस फोन का कैमरा आपको 4 सेटअप में मिलेगा. पहला कैमरा इसका 64MP का दिया गया है. बाकी के तीन कैमरे इसके 16MP+8MP+ और 2MP का दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें आपको 32MP का दिया गया है.