आपको बतादें की अपने दातों को मजबूत रखनें के लिए जरूरी है की आप ब्रश के साथ अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रखें. इन्हें स्वस्थ रखने के लिए आपको अपनी डाइट में भी बदलाव करना चाहिए. जिससे की आपके दातों को भरपूर मात्रा मे पोष्क तत्व मिल सकें. आज की इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें मे जिनकी मदद से आप अपने दातों को ज्यादा मजबूत रख सकते है. तो चलिए जानते है इन फूड आइटम्स के बारें में .
डेयरी प्रोडक्टस
आपकेा बतादें की आपके दातों की सेहत के लिए जरूरी है की आप अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्टस को जरूर शामिल करें. क्योंकि ऐसी चीजों के सेवन से आपके दातों में लार बनती है जिससे की आपके दातों मे फसें हुए भोजन के कण साफ हो जाते है और आपके दांत ज्यादा मजबूत बनते है.
अपने दातों को मजबूत करने के लिए आप काजू का भी सेवन कर सकते है जो की कैल्शियम का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है.
विटामिन सी फूड आइटम्स
आपको बतादें की अगर आप चाहते है की आपके दांत मजबूत बने तो जरूरी है की आप अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल करें. जिससे की आपके दातों में कोई परेशानी ना आंए. क्योंकि विटामिन सी से भरे फूड आइटम्स आपके दातों को बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते है. इसके लिए जरूरी है की आप ऐसे फलों को खांए जिनमें विटामिन सी की मात्रा ज्यादा हो क्योंकि ये आपकी ओरल हेल्थ को बेहतर करते है.
फलों और सब्जियों का करें सेवन
ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां खाए जिससे की आपके दांत ज्यादा से ज्यादा मजबूत बन सके. क्योंकि फल और सब्जियों को चबाने से आपके दांत ज्यादा बेहतर और मजबूत बनते है. फलों में फाइबर पाया जाता है जो आपकेा दातों को सड़न से बचाता है.