आपको बतादें की भारत को उसकी सुंदरता के लिए जाना जाता है. हर छोर पर शानदार नजारें देखनें को मिलते है आपको बतादें की देश में अब सड़को की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके साथ ही सरकार पहाड़ी इलाकों के रास्तों को भी सुधारने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आपको बतादें की अभी भी भारत में ऐसे बहुत से रास्ते है जो की बेहद खतरनाक है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही रास्तों के बारें में. तो चलिए जानते है.
जोजिला पास, लेह
लगभग सभी भारतीयों का सपना होता है की वे एक बार लद्दाख जरूर घूमने के लिए जाए क्योंकि ये एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहंा देखने को बड़े चट्टानी पहाड़ों है. खूबसूरत घाटियां है. 3ए000 मीटर की ऊंचाई पर की उंचाई पर
बना हुआ ये रास्ता कारबिल और कश्मीर को जोड़ता है. बारिश के मौसम में यहां लैंडस्लाइड देखने को मिल सकते है.
हिंदुस्तान और तिब्बत रोड, हिमाचल प्रदेश
आपको बतादें की इस रास्ते को भारत के सबसे खतरनाक रास्तों मे ंसे एक माना जाता है. क्योंकि इन रास्तों पर गाड़र चलाना बेहद मुश्किल होता है. एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों को ये रास्ते सबसे ज्यादा पसंद आते है. जिनको भूलाना आसान नही होता है.
तागलांग ला
आपको बतादें की ये रास्ता 5,328 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जहां पर देखनें के लिए बेहद सुंदर नजारें मिलते है. साल 2018 से ही इन रास्तों को काफी हद तक सुधारा जा चुका है. लेकिन अभी भी काफभ् जगहों पर ये रास्ते काफी खतरनाक है.
लेह मनाली हाईवे, लद्दाख
428 किलोमीटर लंबा ये हाई वे देश के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक माना जाता है जहां आपको बाइक पर जाने में एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है. यहां आपको हिमालय के बेहद लुभावने दृश्य देखने को मिलते है.