नई दिल्ली : हर एक स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ पेश हो रहा है. हर एक फोन कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सभी के दिलों को लूटने का काम कर रहा है. इसी बीच सबको पीछे छोड़ सैमसंग का नया स्मार्टफोन आगे बढ़ रहा है. सैमसंग ने अबकी बार लॉन्च किया है अपना एक न्यू स्मार्टफोन जिसका लुक और बैक कैमरा एकदम बिंदास है.
सैमसंग के इस फोन का नाम है Samsung Galaxy A24 Smartphone. यह फोन काफी अच्छी डिमांड में दिख रहा है. लोग इसको काफी पसंद करते हुए दिख रहे है. आइए तो चलिए बताते हैं इस सैमसंग के न्यू स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में फुल जानकारी.
Samsung Galaxy A24 Smartphone Battery
सैमसंग के इस फोन के अंदर आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी.
Samsung Galaxy A24 Smartphone Full Features
सबसे पहले आपको इस फोन की जानकारी में इसकी डिस्प्ले के बारे के बताएंगे. इसकी डिस्प्ले आपको 6.5 inch की फुल एचडी प्लस वाली, फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले दी जा रही है. स्पेस के मामले के अंदर आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा.
Samsung Galaxy A24 Smartphone Camera Quality
पहला कैमरा इसका आपको 50 megapixel का दिया जा रहा है जो कि प्राइमरी लेंस कैमरा है. दूसरा कैमरा इसका 5 megapixel का दिया है जो की अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ है. आखिरी कैमरा इसका 2 megapixel का मैक्रो सेंसर के साथ दिया गया है. वहीं 13 megapixel का फ्रंट कैमरा इसमें आपको दिया जा रहा है. दोनों कैमरा इसका यानी कि बैक और फ्रंट में बेहतरीन और शानदार कैमरा क्वालिटी दी जा रही है. अगर आप भी शौक रखते है वीडियो और तस्वीरें लेने का तो फिर आपके लिए यह सैमसंग का फोन एकदम बेस्ट रहने वाला है.





