नई दिल्लीः भारत के तमाम हिस्सों में इन दिनों मानसून ने दस्तक देकर लोगों को खुशखबरी तो दी है, लेकिन दूसरी ओर चक्रवात बिपरजॉय ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कई इलाकों को लिए किसी काल से कम नहीं है, जिसने लोगों का जीना ही दुश्वार कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखने को मिल रहा है, जहां तेज हवा के साथ बारिश ने मुसीबतों खड़ी कर दी है.
इतना ही नहीं समुद्री तटों पर उठती लहरों ने भी लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिससे निपटने के लिए सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)ने भी चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए गुजरात से लेकर केरल तक अलर्ट जारी कर रखा है. इसके साथ ही आईएमडी ने देश कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यहां जानिए तूफान से संबंधित जानकारी
आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम से लेकर पूरब तक देखने को मिलेगा. गुजरात में जगह-जगह बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवा से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं गुजरात में अब तक समुद्री तटों पर बसों करीब 90 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है.
इसके साथ ही पश्चिम यूपी के 13 जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के 8 शहरों में भीषण गर्म की चेतावनी जारी कर दी गई है. आगामी 5 दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभवाना जताई गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 30 जून तक मानसून बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब कि यूपी के किसानों को अभी बारिश का 15 दिन और इंतजार करना होगा.
यहां होगी तेज बारिश
आईएमडी के मुताबिक, देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वैसे भी सुबह इन राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है.