Realme Narzo 60 5G Smartphone : दोस्तों इन दिनों नए नए फोन रखने का चलन काफी ट्रेंडिंग में है. इसी कारण सभी लोग अब नए नए फोन अपने पास रखना पसंद कर रहे है. आपको बता दें, आजकल सभी फोन कंपनियां इन दिनों नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसी बीच कुछ फोन ऐसे भी है जो लोगों के मन में बसे हुए है.
इसी कड़ी के अंदर अब आ गया है realme का एक न्यू 5G स्मार्टफोन, जिसका लुक और कैमरा एकदम आंखे फाड़ देने वाला है. Realme का यह फोन एकदम रापचिक और बिंदास है. आपको बता दें realme का यह फोन है Realme Narzo 60 5G Smartphone, इस फोन का लुक एकदम अलग और सबसे हटके है. आइए जानते है पूरी जानकारी Realme Narzo 60 5G Smartphone की पूरी जानकारी.
Realme Narzo 60 5G Smartphone Display
इसमें आपको मिलने वाली है 6.43 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले, जो कि फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 6GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. वहीं साथ ही साथ दूसरा ऑप्शन इसका 128GB का भी दिया जा रहा है.
Realme Narzo 60 5G Smartphone Camera Quality
मैन कैमरा इसका आपको 64-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है जो कि प्राइमरी कैमरा है. दूसरा कैमरा इसका 2-मेगापिक्सल का है जो कि मैक्रो सेंसर कैमरा है. यानी बैक में आपको दो कैमरा दिए गए है. जबकि फ्रंट के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में आपको 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहे है.
Realme Narzo 60 5G Smartphone Battery
इसमें आपको सुपर फास्ट चार्जिंग वाली 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की सॉलिड और पावरफुल बैटरी मिलेगी. जो की अच्छा बैटरी बैकअप रिस्पांस देने में सक्षम रहने वाली है.