Tata Tiago EV : इन दिनों टाटा मोटर्स की गाड़ियां ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में काफी छाई हुई नजर आ रही हैं. आए दिन टाटा मोटर्स फोर व्हीलर सेक्टर में अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है. इसका सीधे तौर पर उदाहरण है कि टाटा मोटर्स की हर एक मॉडल की सेल अच्छी खासी हो रही है. इसी कड़ी के बीच अब टाटा ने लॉन्च करदी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार जो लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
सबसे पहले बताते है इस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम है Tata Tiago EV, इस गाड़ी के लॉन्च होने से पहले ही इसके डिमांड हाई हो चुकी है. इसका लुक देख लोग इसकी बुकिंग और ज्यादा जानकारी लेने के लिए शो रूम पर भी विजिट करते दिख रहे है. आइए आपको बताते है टाटा की इस नई पेशकश यानि कि Tata Tiago EV की पूरी जानकारी इस खबर में.
Tata Tiago EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसमें आपको सभी ऐसे फीचर्स दिए जा रहे है, जो कि एकदम लेटेस्ट और बिंदास है. इसमें आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
Tata Tiago EV का लॉन्ग रेंज बैटरी पैक
अगर इस कार के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको टाटा द्वारा दिया जा रहा है 19.2kWh और 24kWh की दो अलग अलग पावर की बैटरी. ये बैटरी आपको 61पीएस की पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि दूसरी बैटरी इसकी आपको देगी 75 पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
इस न्यू टियागो ईवी बेस मॉडल की रेंज आपको 250km तक की प्राप्त होने वाली है. वहीं इसके टॉप वाले मॉडल में आपको मिलने वाली है 315km तक की रेंज.
Tata Tiago EV की कीमत
इस गाड़ी की कीमत दिल्ली के अंदर शो रूम में आपको लगभग 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये तक पढ़ने वाली है. इस गाड़ी की सेल्स काफी अच्छी होती नजर आ रही है. ये एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो कम कीमत में ज्यादा रेंज दे रही है.