आपको बतादें की बेंगलुरू की ईवी स्टार्टअप कंपनी Simple One अगले दो महीनों में अपनी दो स्कूटर्स को लाॅन्च करने के लिए तैयारी कर रही है बताया जा रहा है की से स्कूटर कंपनी के सबसे ज्यादा किफायती स्कूटरों में से हो सकते है. जैसा की देखा जा सकता है की भारतीय मार्केट में ईवी स्कूटरो की मांग में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इसके साथ्र ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की वे इन स्कूटर्स की लाॅन्च होने के साथ ही 19 करोड़ डॉलर के फंड को जुटाने की भी कोशिश कर रहे है जो की ना केवल मौजूदा निवेशकों से जुमौजूदा निवेशकों से बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी जुटाने की तैयारी की जा रही है.
अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपना सबसे पहला Premium EV Scooter स्कूटर लाॅन्च किया जिसकी कीमत कंपनी ने तकरीबन 1.45 लाख रूपये तक की तय की थी इसके साथ ही सिंपल वन कंपनी ने 7 तारीख से ही इस स्कूटर की डिलीवरी की है. वहीं ये नए स्कूटर्स को लाॅन्च करना भी कंपनी की योजना में शामिल है जहां पर कंपनी आने वाले 3 सालों में अपने न्यू 3 स्कूटर्स , एक बाइक और इसके साथ एक फोर व्हीलर व्हीकल को लाॅन्च करने की योजना को तैयार कर रही है.
आपको बतादें की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जहां पर साल के हिसाब से यूनिटस की बिक्री में ढाई गुना की बढ़ोतरी को दर्ज किया है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी एक वाहन को तैयार कर रही है. साथ साथ कंपनी अपनी चार्जिंग इंफ्रा को भी बेहतर बनाने के लिए योजना बना रही है ताकि वे यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस द सके.