नई दिल्ली: लगातार जिस तरह से पेट्रोल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे है, वहीं लगातार इंडियन मार्केट में लगातार पेट्रोल की गाड़ियां छोड़ ग्राहक Electric गाड़ियों की तरफ रुख कर रहें है.
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनियां अपने अपने नए नए फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान कर रहीं है. इसी बीच कुछ कंपनियां ऐसी भी है जिन्होंने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट के उतार रखे है. अब उन्हीं Electric Scooter को कड़ी टक्कर देने के लिए बाउंस इन्फिनिटी (Bounce Infinity) टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनी ने अपना इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Infinity E1 Elctric Scooter) लॉन्च कर सबके पसीने निकाल दिए है.
आपको बात दें इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Infinity E1 Elctric Scooter) ने अपना लिमिटेड एडिशन मॉडल बाजार के पेश किया है. आइए आपको बताते है पूरी डिटेल से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
Infinity E1 Electric Scooter Features
सबसे पहले आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले मोटर और बैटरी के बारे में बता देते है. Infinity E1 Elctric Scooter में आपको 1.5kW की मोटर दी जाएगी. जिसके जरिए आप इस स्कूटर को दो अलग अलग मोड से चला सकते है. पहला मोड इसमें पावर होगा और दूसरा मोड इको. वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको कम समय के फुल चार्ज करने वाली 1.9kWh की बैटरी दी गई है. साथ ही साथ कंपनी का दावा है की ये स्कूटर लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम रहने वाली है.
Infinity E1 Electric Scooter में बहरीन कलर्स
Infinity E1 Elctric Scooter के कलर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.
- ब्लैक (Black)
- रेड (Red)
- ग्रे (Grey)
- सिल्वर (Silver)
- व्हाइट (White)
Infinity E1 Electric Scooter की कीमत
Infinity E1 Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 96,799 रुपये है. ये कीमत इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है.