आपको बतादें की भारत में कई इलाकों में अब किसान अमेरिकन ब्लूबेरी की खेती की ओर बढ़ रहे है.बतादें की इस खेती में अगर कोई भी किसान 1000 किलो के हिसाब से ब्लूबेरी की खेती करता है तो वह बेहतरीन कमाई कमा सकता है. इसके साथ ही आपको बतादे ंकी इस खेती को भारत में एक अनोखी खेती के तौर पर भी देखा जाता है. आपको बतादें की एक ऐसे की एक किसान महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के पंचगनीमें जिन्होनें अमेरिकन ब्लूबेरी की खेती की शुरूआत की है. जिससे वे करोंड़ो की कमाई कर पा रहे है. साथ ही आपको ये भी बतादें की अब ये दूसरे किसानों को भी ब्लूबेरी की खेती करने के लिए टिप्स देते है. इससे पहले इन्होने खुद ही ब्लूबेरी की खेती का फैसला किया था.
आपको बतादें की साल 1989 में इन्होंनें देश में स्ट्राॅबेरी की खेती की शुरूआत की थी. जिनका नाम है अंबरीष करवत. आपको बतादें महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के पंचगनी में अग स्ट्राॅबेरी की खेती होने लगी है. जिसके बाद से अंबरीष करवत.ने यहां पर ब्लूबेरी की खेती की शुरूआत करने का फैसला किया था.
बतादें की ब्लूबेरी को अमेरिका में एक सुपरफूड के नाम से जाना जाता है. जो की काफी बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की भारत में अमेरिका से ब्लूबेरी का आयात भी किया जाता है. ऐसे में अंबरीष करवत.ने इस चीज के बारे में काफी जानकारी जुटाई जिसके बाद उन्हें पता चला की ब्लूबेरी की खेती करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है. इसके बाद से उन्होंनें 3.5 एकड़ के फार्म में कई तरह की खेती की. जिसमें की उन्होंनें एक ग्रीनहाउस बनाया और पहाड़ी पर अपने खेत को काफी हद तक उपजाउ बना दिया.
कितनी हो सकती है कमाई?
बतादें की एक एकड़ में ब्लूबेरी के तकरीबन 3000 पौधे लगाए जा सकते है.4 साल की खेती करने के बाद हर पौधे से 2 किलो ब्लूबेरी ली जा सकती है. आपको बतादें की 6000 किलो ब्लूबेरी के लिए 1000 रूपये प्रति किलो का भाव आसानी से मिल सकता है. ऐसे में बेहद बेहतरीन कमाई इस बिजनेस की मदद से कमाई जा सकती है.