नई दिल्ली: हर एक फोन कंपनी अपने अपने गुड लुकिंग वाले फोन मार्केट में उतार रही है, तो कभी कोई फोन कंपनी कम बजट में ज्यादा फीचर देकर लोगों को लुभाने की कोशिश में है. अब realme ने अपना एक न्यू अट्रैक्टिव लुक वाला फोन लॉन्च कर सभी को हैरान कर दिया है.
इस दौर में सभी को आजकल वीडियो और फोटो लेना का शौक है तो इसी लिए सभी लोग ऐसा फोन लेना पसंद करते है जिसकी कैमरा क्वालिटी एकदम dslr कैमरा जैसी हो. तो रीयल ने अब अपनी यही USP को ध्यान में रखकर अपने न्यू फोन के ऐसे अट्रैक्टिव कैमरा दिए है जिसके फोटो लेने से आपकी फोटो एकदम बिंदास आयेगी.
साथ ही साथ इस फोन के अंदर सॉलिड टिकाऊ दमदार बैटरी भी दी गई है. जो की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. Realme के इस फोन का नाम है Realme 11 Pro स्मार्टफोन. आइए जानते है पूरी डिटेल से इस realme के इस Realme 11 Pro स्मार्टफोन के बारे में.
Realme 11 Pro Full Details Info
इस फोन में आपको ऐसी बड़ी फुल एचडी वाली डिस्पले मिलने वाली है जो वर्किंग करते वक्त वेरी स्मूथली वर्क करेगी. इसमें आपको 6.7-इंच की नदी AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है.
Realme 11 Pro Smart & Very Attractive Camera
इस फोन में आपको मिलने वाले हैं का अलग ही अंदाज में कैमरे, जिसका लुक और डिजाइन एकदम बेहतरीन और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. पीछे आपको आकर्षित कर देने वाले बैक में तीन कैमरों का सेटअप दिया जाएगा. पहला कैमरा 200MP का दिया जायेगा. दूसरा और तीसरा 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का मिलेगा. वहीं में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.
Realme 11 Pro Internal Memory Info & Price Range
इसमें आपो दो अलग अलग इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है. एक वेरिएंट आपको इसका 8GB + 256GB का मिलेगा. दूसरा वेरिएंट आपको इसका 12GB + 256GB के साथ उपलब्ध मिलेगा.
कीमत की जानकारी दे तो बेस मॉडल की कीमत इसकी 27,999 रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. इस फोन को लॉन्च ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा. ये फोन 15 जून को लॉन्च होने वाला है।