जैसा की हम सभी जानते है की मानसून का सीजन अब नजदीक है. ऐसे में कार का केबिन सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाहर बारिश की वजह से काफी कीचड़ हो जाता है. इसके अलावा बहुत सी बार बाहर का पानी गाड़ी के अंदर तक आ जाता है. ऐसे में लोग सोचते है की गाड़ी के अंदर से पानी को कैसे बाहर निकाले और कैसे अपनी गाड़ी को साफ रखें. आज के इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे अपनी कार को साफ सुथरा रख सकते है वो भी मानसून के सीजन में तो चलिए जानते है.
माइक्रो फाइबर कपड़े का करें इस्तेमाल
अगर आपकी गाड़ी का केबिन ज्यादा ही गीला हो गया है तो आपको गाड़ी को साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी गाड़ी का मैट गीला हो चुका है तो आप इसें धोकर बाहर सुखा सकते है. अगर डैशबोर्ड गीला हुआ है तो माइक्रो फाइबर कपड़े की मदद से इसे साफ करें.
गाड़ी में भरे हुए पानी को कैसे निकालें
आपको बतादें की अगर आपकी गाड़ी के अंदर पानी भर गया है तो आप इसके लिए वैक्यूम क्लिनर का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपके पास ये मौजुद नही है तो आप इसेें रेंट पर भी ले सकते है. जिसकी मदद से आपकी कार आसानी से साफ हो जाएगी. इससे पानी को सुखाकर आप अपनी गाड़ी को एक सुखे हुए कपड़े की मदद से साफ कर सकते है.
सीट पर जमां हुए पानी को इस तरह से करें साफ
अगर आपकी गाड़ी की सीट पर पानी जमां हो गया है तो इसके लिए जरूरी है की आपको अपनी गाड़ी की अपहोल्स्ट्री सीट पर बाथ टाॅवल रखनें चाहिए. जिनकी मदद से आप आसानी से सीट पर जमें हुए पानी को सौख सकते है.